आप पर हैं : आधारिक संरचना -> छात्रावास
छात्रावास
हिंदीतर छात्र - छात्राओं के लिए विद्यापीठ परिसर के अन्दर अलग - अलग छात्रावास हैं । बालिका छात्रावास का नाम रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास एवं बालक छात्रावास का नाम विवेकानंद छात्रावास है । बालिका छात्रावास शौचालय , स्नानागार आदि से युक्त है । इसके ठीक बगल में छात्रावास अधीक्षिका का आवास आवश्यक सुविधाओं सहित है । बालक छात्रावास दो मंजिला बरामदा , शौचालय , स्नानागार सहित निर्मित है । बालिका एवं बालक छात्रावास में छात्र छात्राओं के लिए भोजन बनाने एवं खिलाने हेतु अलग - अलग रसोइए की व्यवस्था है । इन छात्र - छात्राओं के लिए निः शुल्क आवास , पाठ्य सामग्री , भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है। इन हिंदीतर छात्र छात्राओं को हिंदी परिवेश और हिंदी संस्कार की पूरी जानकारी दी जाती है ।

